उत्तराखंड में शराब की श्रेष्ठ ब्रांड ला रही है "रायल वाइन"
देहरादून। उत्तराखंड में शराब के शौकीनों के लिए 'रायल वाइन' ने उम्दा शराब उपलब्ध कराने के लिए एक नया प्रयास किया है। रायल वाइन के प्रोपराइटर अमित राठी के अनुसार रायल वाइन ने शराब के क्षेत्र में देश की जानी-मानी कम्पनी खोड़े इण्डिया लिमिटेड से अनुबंध किया है।
उन्होंने बताया कि रायल वाइन के माध्यम से पूरे उत्तराखंड में पीटरस्काच, हरक्यूलिस, थ्री एक्स रम जैसे प्रतिष्ठित और जाने-माने शराब के ब्रांड उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर खोड़े इंडिया लि. के उत्तराखंड क्षेत्र के उप महाप्रबंधक ललित मलिक ने खोड़े इण्डिया के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खोड़े इण्डिया लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1951 में हुई थी, तब से आज तक कम्पनी ने शराब की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया है। उनके अनुसार कम्पनी नौ ब्रांड में शराब का उत्पादन कर रही है और सभी नौ ब्रांड बेहद लोकप्रिय हैं। उनका कहना था कि कम्पनी अधिक लाभ के स्थान बेहतर गुणवत्ता पर ध्यान देती है इसलिए वह कम मार्जिन लेकर भी अधिक व्यवसाय कर पाती है।
'रियल वाइन' के उदघाटन अवसर पर श्रीएसपीएस राठी ने 'रियल वाइन' की चहुंमुखी प्रगति के लिए शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त की, कि यह कंपनी शराब के शौकीन उपभोक्ताओं को उनकी पसंद बरकरार रखने और उच्च क्वालिटी की शराब उपलब्ध कराने में कामयाब होगी।
'रियल वाइन' के लांच अवसर पर शहर की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं जिनमें खोड़े इण्डिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पी.बालाजी, उत्तराखंड क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक श्री ललित मलिक, रायल वाइन के प्रोपराइटर अमित राठी, महाप्रबंधक श्री मनोज शर्मा, श्री एसपीएस राठी, श्री ओमपाल सिंह राठी, श्री विकास चौहान तथा अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।