दिवाली  से पहले केंद्र सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा

दिवाली  से पहले केंद्र सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा




  • जौं और गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी 


नई दिल्ली। मोदी सरकार ने दिवाली से पहले देश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में रबी की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के फैसले पर मुहर लग गई है।




 




दरअसल रबी फसलों की रोपाई शुरू होने से पहले सरकार सीजन की प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की घोषणा कर दी है। गेहूं के समर्थन मूल्य में 85 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले गेहूं का समर्थन मूल्य1840 रुपये प्रति क्विंटल था, जो 2020-21 के लिए बढ़ाकर 1925 रुपये क्विंटल कर दिया गया है।



 



वहीं जौ का समर्थन मूल्य साल 2019-20 के लिए 1,440 रुपये क्विंटल है, जिसमें 85 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जो बढ़कर 1525 रुपये क्विंटल हो गया है।




दरअसल कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) द्वारा रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की सिफारिश किए जाने के बाद काफी समय से इसकी घोषणा का इंतजार किया जा रहा था।




 




गौरतलब है कि मौजूदा समय में गेहूं का एमएसपी 1,840 रुपये, जौ का 1,440 रुपये, चना का 4,620 रुपये, मसूर का 4,475 रुपये, सरसों का 4,200 रुपये और कुसुम का 4,945 रुपये प्रति क्विंटल था।