देहरादून में खुला हवाई रेस्तरां, बच्चों ही नहीं बड़ों के लिए भी बन कौतुहल का विषय
"एयरोडाइन मल्टीकुशन रेस्टटोरेंट"
देहरादून। देहरादून शहर यूँ तो पर्यटकों के लिए एक मनपसंद जगह है यहां सैर सपाटे से लेकर अनेकों धार्मिक स्थल और वादियों की आबोहवा किसी का भी मन मोह लेती है इस सबके बीच अगर आप ऋषिकेश या हरिद्वार से देहरादून की तरह आयें तो मोहकमपुर के पास आपकी एक हवाई जहाज पर जरुर नजर पड़ेगी और सबसे पहले यही दिमाग में आता है कि ये असली है या नकली, यहाँ आया कैसे और इसका क्या किया जाएगा। तो अब हम यहाँ आपको आपके इन सवालों का जवाब दे रहे हैं और वह ये कि है तो ये असली हवाई जहाज ही पर अब इस एक रेस्तरां बना दिया गया है जहाँ आप भी लजीज खाने का लुफ्त उठा सकते हैं।
देहरादून स्थित मोहकमपुर में छह सितंबर से प्रदेश का पहला हवाई जहाज रेस्तरां खुल गया है। जिसमें लोग अपने पूरे परिवार के साथ लंच, डिनर करने के साथ-साथ हवाई जहाज में बैठने का अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं। एयरबस ए 320 में बने इस रेस्तरां में एक समय पर 75 लोग बैठ सकते हैं। वहीं जहाज के एक पंख में बनाए गए ओपन एयर रेस्तरां में 12 लोग बैठ सकते हैं। हवाई जहाज रेस्तरां 1023 फीट लंबा है।
रेस्टोरेंट के मालिकों में से एक एसके रस्तोगी ने बताया कि हम कुछ अलग करना चाहते थे। इसलिए हमने काफी रिसर्च करने के बाद हवाई जहाज रेस्तरां खोलने की योजना बनाई। उन्होंने एक नीलामी में यह विमान खरीदा था। विमान को सड़क के माध्यम से बैंगलोर से तीन भागों में लाया गया था। रेस्टोरेंट के पूरे सेटअप के लिए लगभग डेढ़ साल का समय लगा है।
एमडीडीए से नक्शा पास करवाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। देहरादून में घरों और अन्य इमारतों का नक्शा पास करवाने का प्रावधान तो है, लेकिन जहाज का नहीं। ऐसे में बोर्ड की स्पेशल मीटिंग बैठाई गई। जिन्होंने जहाज रेस्तरां का नक्शा पास किया गया। कॉकपिट में बच्चों के लिए एक विशेष खेल की जगह बनाई गई है। जहां वे डिजिटल ऐरो गेम्स का आनंद ले सकेंगे। रेस्टोरेंट में सभी ग्राहकों को प्रवेश करने पर एक बोर्डिंग पास दिया जाएगा जिसके बाद एयर होस्टेस उन्हें रेस्टोरेंट के अंदर ले जाएंगी।
देहरादून के लिए यह एक नया अनुभव है इससे स्थानीय निवासी ही नहीं पर्यटकों को भी एक पर्यटकों को भी एक नया एहसास मिलेगा।