वैल्लोर, तमिलनाडू। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद समाज में दलितों के साथ भेदभाव जारी है। ताजा मामला तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के वानियाम्बड़ी का है, जहां दलितों को अंतिम संस्कार के लिए एक शव पुल से नीचे लटकाकर उतारना पड़ा, क्योंकि खुद को अगड़ी जाति मानने वाले लोगों ने आगे जाने की इजाजत नहीं दी। ये घटना शनिवार, 17 अगस्त की है, जिसका वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद वेल्लोर जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए है।
वायरल वीडियो में कुछ लोग स्ट्रेचर पर एक शव को रस्सी की मदद से 20 फुट ऊंचे पुल से नीचे लटका रहे हैं। शव को पकड़ने के लिए पुल के नीचे भी कुछ लोग मौजूद हैं। इसके बाद लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाते दिखते हैं।
वीडियो को बनाने वाला व्यक्ति कहते सुनाई देता है कि ये सब वेल्लोर के वानियाम्बड़ी में हो रहा है, जहां गांव में दलितों के पास अपना श्मशान गृह नहीं है।
'यही हमारा श्मशान गृह है। हम हर बार इसी तरह से शव को नीचे लटकाकर उतारते हैं। हमारे पास श्मशान गृह नहीं है।'