उत्तराखंडवासियों को मिलेगा काशीपुर-धामपुर रेल लाइन का तोहफा

काशीपुर-धामपुर रेल लाइन बिछने से यात्रियों के समय व धन की होगी बचत



देहरादून/हल्द्वानी। देहरादून से काठगोदाम को जाने वाली सभी रेलगाड़ियां वाया मुरादाबाद होकर जाती है है जिससे रेलवे को एक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है मुसाफिरों को भी अधिक किराया देना होता है वर्ष 2013-14 में धामपुर -काशीपुर में रेलवे लाइन बिछाने का सर्वे कार्य हो चुका था जो अब उत्तराखंड के सक्रिय और कर्मठ संसद श्री अनिल बलूनी जी के प्रयासों से पूर्ण होता दिखाई दे रहा है।
काशीपुर रेलवे स्टेशन को सीधे धामपुर रेलवे स्टेशन से जोडऩे की कवायद शुरू हो गई है। अगर यह योजना परवान चढ़ जाती है तो कुमाऊं-गढ़वाल की यात्रा करने वाले यात्रियों का न केवल ढाई घंटे का समय बच जाएगा  बल्कि कम दूरी के आधार पर रेल किराया भी कम देना होगा। अभी तक राज्य से ट्रेन काठगोदाम से विलासपुर, रामपुर, मुरादाबाद होते हुए धामपुर और फिर देहरादून पहुंचती है।


नई योजना के साकार होने पर काशीपुर से ट्रेन सीधे धामपुर स्टेशन जाएगी। इस बीच जहां पहले काशीपुर से धामपुर के बीच 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। वहीं नए ट्रैक से सफर 58 किलोमीटर ही रह जाएगा। इससे काठगोदाम से देहरादून पहुंचने में करीब छह घंटे ही लगेंगे। अभी तक यह समय साढ़े आठ घंटे का समय लगता है। सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि इस कार्य को उन्होंने अपनी प्राथमिकता में रखा है। इसके लिए दो बार रेल मंत्री से बात हो चुकी है। उन्होंने हामी भी भर दी है।
काशीपुर से धामपुर को जोडऩे की योजना बहुत पुरानी है। 2013 में रेलवे की ओर से सर्वे भी किया गया था। तब इसकी लागत 572 करोड़ रुपये तय की गई थी। तब यह काम सर्वे से आगे नहीं बढ़ सका था। सांसद बलूनी का कहना है कि अब इसकी लागत दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन इस योजना को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
काशीपुर से धामपुर रेलवे लाइन को जोड़ने से कुमाऊं व गढ़वाल मंडलों के के के गढ़वाल मंडलों के के के बीच सफर करने वाले उत्तराखंड व अन्य क्षेत्रों क्षेत्रों के समस्त यात्रियों को लाभ मिलने की पूरी संभावना है इससे समय और धन दोनों की बचत होगी।