ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने पर आईआरसीटीसी फिर से लेगी सेवा शुल्क

ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराने पर आईआरसीटीसी फिर से लेगी सेवा शुल्क



 नई दिल्ली/देहरादून। आने वाला कल, यानी एक सितंबर कई मायनों में महत्वपूर्ण होने जा रहा है इसी कड़ी में रेलवे की इकाई आईआरसीटीसी ने 1 तारीख से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग कराने वालों के लिए सेवा शुल्क की व्यवस्था पुन: लागू कर दी है।
रेलवे द्वारा 1 सितंबर से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग पर सेवा शुल्क फिर से लागू किए जाने से टिकटो का महंगा होना निश्चित है।
 सूत्रों के अनुसार 1 सितंबर से ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों से रेलवे नॉन एसी क्लास के लिए ₹15 तथा ऐसी क्लास के लिए ₹30 अतिरिक्त चार्ज करेगा। इस सेवा शुल्क पर जीएसटी अतिरिक्त लिया जाएगा।
 ज्ञात हो कि 3 साल पहले डिजिटल भुगतान को प्रमोट करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर सेवा शुल्क बंद कर दिया गया था उस समय आईआरसीटीसी नोन एस ई क्लास के लिए ₹20 तथा इसी क्लास के लिए ₹40 का अतिरिक्त भुगतान सेवा शुल्क के रूप में लेता था।