भ्रष्टाचार में धर पकड़ :दून समेत देश के 150 ठिकानों पर सीबीआई के छापे
नई दिल्ली /देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के संकेत दिए हैं उनका मानना है कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के बिना देश का विकास संभव नहीं है इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) देशभर में जांच में कर रही है। सीबीआई रेलवे, परिवहन, बैंक, बीएसएनएल समेत कई विभागों में तलाशी कर रही है. सीबीआई देश में 150 जगहों पर तलाशी कर रही है.
सीबीआई देशभर में गहन जांच कर रही है। सीबीआई इन दफ्तरों में जानने की कोशिश कर रही है कि किस तरह से लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। सीबीआई इन विभागों में सामान्य नागरिकों की पहुंच के बारे में भी जानकारी ले रही है।
सीबीआई भारत के प्रमुख शहर दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, गुवाहाटी, श्रीनगर, शिलांग, चंडीगढ़, शिमला, चेन्नई, मदुरै, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गांधीनगर, गोवा, भोपाल और जबलपुर में तलाशी ले रही है।
सीबीआई नागपुर, पटना, रांची, गाजियाबाद, देहरादून और लखनऊ में भी तलाशी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई इन शहरों से सटे हुए अन्य प्रमुख जगहों पर भी तलाशी जारी रख रही है।
सूत्रों के अनुसार देहरादून के रेलवे स्टेशन से सटे रेलवे एम्पलाइज कॉलोनी में सीबीआई ने रेलवे अधीक्षक की साथ मिलकर छापे मारे ताकि यह पता चल सके कि उस कॉलोनी में कितने लोग अनधिकृत रूप से रह रहे हैं। लोगों का कहना है कि रेलवे के अनेकों कर्मचारी जिन्होंने अपने मकान बना लिए हैं वे अपने मकान में रह रहे हैं साथ ही उन्होंने रेलवे कॉलोनी में भी आवासीय आबंटन ले रखा है तथा उसे किराए पर चढ़ाकर अतिरिक्त आय कर रहे हैं।
सीबीआई रेलवे, कोल खदानों और कोल क्षेत्रों, मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग, फूड कॉरपोरेशन, पॉवर, म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, ईएसआईसी, ट्रांसपोर्ट, सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट, फायर सेवाएं, सब रजिस्टार दफ्तर और औद्योगिक क्षेत्रों में जांच कर रही है।
साथ ही सीबीआई डीएसटी विभाग, पोर्ट ट्रस्ट, नेशनल हाईवे, डीएवीपी, एयरपोर्ट अथॉरिटी जैसे विभागों को भी रडार पर रख रही है। सीबीआई का तलाशी अभिायन कई क्षेत्रों में व्यापक तौर पर चल रहा है। इसलिए सीबीआई वित्तीय विभाग, पुरातत्व विभाग, शिपिंग विभाग, बीएसएनल और खनिज विभागों में भी तलाशी अभियान चला रही है।
भ्रष्टाचार देश में आर्थिक अपराधियों के साथ-साथ सामाजिक अपराधों की भी जड़ है। अनावश्यक आय लोगों को दुष्कर्म के लिए प्रेरित करती है जिससे समाज का स्वरूप बदलता है लोगों में दुर्भावना पैदा होती है मोदी जी के इस अभियान में देश भर के लोगों को सहयोग करना चाहिए।