बदलेगा स्वरूप या बनेगा नया संसद भवन

 बदलेगा स्वरूप या       बनेगा नया संसद भवन



नई दिल्ली। नार्थ एवेन्यू में माननीय सांसदों के लिए 36 नए डूप्लेक्सों का उदघाटन करने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उजागर किया कि अंग्रेजों द्वारा बनाए गए संसद भवन को सरकार नई और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर इसे नया रुप देगी या फिर संसद भवन को नए स्थान पर बनाया जाएगा।
 सोमवार को माननीय सांसदों के परिसरों का उद्घाटन करते समय उन्होंने कहा कि सरकार संसद भवन के संबंध में मिले सुझावों पर संज्ञान ले रही है जिसमें पार्लियामेंट के लिए नया भवन बनाने या फिर इसमें सुधार और आधुनिकीकरण का सुझाव है।
 इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा स्पीकर माननीय श्री ओम बिरला जी तथा राज्यसभा के माननीय अध्यक्ष श्री एम वेंकैया नायडू जी का संदर्भ दिया जिन्होंने संसद के हाल ही में पूर्ण हुए सत्र में अनुरोध किया था कि देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ 2022 पर पार्लियामेंट भवन में सुधार किया जाना चाहिए और इसमें आधुनिक सुविधाओं को स्थापित किया जाना चाहिए। संसद के वर्तमान सत्र की समाप्ति पर यह बात संसद में उठी थी कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पार्लियामेंट भवन में आवश्यक सुधार किए जाने चाहिए।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि माननीय सांसदों और मीडिया पर्सनों ने भी इस बारे में उनका ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने कहा कि अब यह बात संसद से आई है तो इस पर गंभीरता से विचार किया जाना आवश्यक हो गया है। यह देखा जाना है कि इस भवन को इस तरह से आधुनिक बनाया जा सकता है या फिर इसके स्थान पर नए भवन को बनाया जाना उचित होगा। अधिकारीगण इस विषय में कार्य कर रहे हैं। हालांकि समय कम है लेकिन इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे जिससे कि अपेक्षित कार्य आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के पूर्व ही पूर्ण हो सके।